PUBG Lite Kaise Download Kare
PUBG एक बहुत ही popular mobile game हैं। पूरी दुनिया में इसके active players की गिनती लाखों में हैं। लेकिन PUBG एक high end mobile game है। मतलब कि ये सिर्फ उन mobile phones पर ही अच्छे से चलती है जिनके specifications काफी अच्छे होते हैं।। इस problem को solve करने के लिए company ने इसका lite version lauch कर दिया है। जिसका नाम PUBG Lite है। लेकिन PUBG Lite को अभी India में launch नहीं किया गया है। इसके लिए लोग अक्सर इंटरनेट पर "PUBG Lite Kaise Download Kare" सर्च करते हैं। अगर आप भी कुछ ऐसा ही सर्च कर रहें हैं तो आज के पोस्ट में हम आपको बताने जा रहें कि Pubg lite ko India me kaise khele. हम PUBG Lite India Server से लेकर graphic settings तक, सब कुछ इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं।
PUBG Lite को ख़ास कर low end mobiles के लिए ही बनाया गया है। ये गेम specially उन users के लिए है जो low specifications वाले mobiles पर battle royale गेम PUBG का आनंद लेना चाहते हैं। PUBG Lite लगभग-लगभग PUBG Mobile जैसी ही है बस इसमें कुछ चीज़ों को काफी optimize कर दिया गया है। जिस कारण इसका साइज काफी कम है।
PUBG Lite को ख़ास कर low end mobiles के लिए ही बनाया गया है। ये गेम specially उन users के लिए है जो low specifications वाले mobiles पर battle royale गेम PUBG का आनंद लेना चाहते हैं। PUBG Lite लगभग-लगभग PUBG Mobile जैसी ही है बस इसमें कुछ चीज़ों को काफी optimize कर दिया गया है। जिस कारण इसका साइज काफी कम है।
PUBG Lite Kaise Download Kare
क्यूंकि PUBG Lite को India में launch नहीं किया गया है। इस कारण हमें PUBG Lite खेलने के लिए VPN का इस्तेमाल करना पड़ेगा। अगर आपको नहीं पता कि VPN क्या होता है तो आपको simple words में बता दें कि VPN से आप internet को privately surf कर सकते हैं। VPN की हेल्प से आप अपनी location को hide और change कर सकते हैं। इसी कारण VPN का full form Virtual Private Network होता है।
PUBG Lite को अभी सिर्फ philippines और brazil में ही लांच किया गया है। हमें उस VPN को use करना होगा जो इन दोनों locations की access free में दे। इसके लिए आप UFO VPN को use कर सकते हैं। UFO VPN को use करने के steps नीचे दिए गए हैं।
PUBG Lite को अभी सिर्फ philippines और brazil में ही लांच किया गया है। हमें उस VPN को use करना होगा जो इन दोनों locations की access free में दे। इसके लिए आप UFO VPN को use कर सकते हैं। UFO VPN को use करने के steps नीचे दिए गए हैं।
PUBG Lite Server In India
- सबसे पहले Play Store open करें और UFO VPN download करें।
- App Install होने के बाद इसे open करें और choose location पर क्लिक करें।
- अब free server लिस्ट में से philippines और brazil की location सलेक्ट करें।
- Location set करने के बाद VPN को on कर दें।
VPN set करने के बाद अब आप गेम डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए steps को follow करना है।
PUBG Lite Download India
PUBG Lite Google Play Store पर अभी available नहीं है। इस लिए हमें इसे third party platform से download करना पड़ेगा।
- इस लिंक से Uptodown app डाउनलोड करें।
- Uptodown app डाउनलोड करने के बाद search bar पर क्लिक करें।
- Search bar में PUBG Lite search करें और इसे install करें।
अब पुबज लाइट आपके मोबाइल पर चलने के लिए बिल्कुल तैयार है। वैसे तो पुबज लाइट में ग्राफ़िक्स को ऑप्टिमाइज़ किया गया है। मतलब कि गेम के ग्राफ़िक्स आपके मोबाइल की स्पेसिफिकेशन्स के हिसाब से ऑटोमेटिकली कम ज्यादा हो जायेंगे। लेकिन अगर आप फिर भी सेटिंग्स को चेंज करना चाहते हैं तो आप आगे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। लेकिन ग्राफ़िक सेटिंग्स को चेंज करते वक़्त ध्यान रखें कि कहीं आपका मोबाइल फ़ोन ज्यादा लोड ना ले। अगर आपका फ़ोन स्लो हो जाये तो आप इन सेटिंग्स को फॉलो न करें क्यूंकि इनसे आपका गेमप्ले ख़राब हो सकता है।
PUBG Lite Graphic Settings
PUBG Lite के graphic settings change करने के लिए सबसे पहले आपको Play Store पर जाना होगा।- Google Play Store में से Gfx tool को डाउनलोड करें।
- Gfxtool open करने के बाद resolution choose करें।
- अब select version के option में 0.5.1 (Lite) version select करें।
- आखिर में accept and then run game के button पर क्लिक करें।
- अब PUBG Lite graphic settings change हो चुकी है और game automatically play हो जायेगा।
Conclusion
PUBG Lite अभी तक India में official रूप में launch नहीं हुई है। जिन countries में अभी PUBG Lite को लांच किया गया है वहां पर भी इसका सिर्फ beta version लांच हुआ है। मतलब कि अभी इस गेम का testing mode चल रहा है। जिस कारण गेम खेलते वक़्त आपको कभी कभी lag या दूसरी problems face करनी पड़ सकती हैं। लेकिन कुल मिलाकर यह गेम भी PUBG Mobile की तरह ही interesting है। उम्मीद है कि हमारे इस tutorial "PUBG Lite Kaise Download Kare" से आपको काफी help मिली होगी। आप हमें comments के जरिये अपने विचार हमारे साथ शेयर कर सकते हैं।
भाई मेरा गेम शुरू नही हो रहा है help krp
ReplyDeleteYour article is extraordinarily smart. I love to browse your diary's posts every day and that I got vast facilitate from your blog and developed a replacement app mario apk you'll check.Thanks for the wonderful diary.
ReplyDeleteI have been using this app PS4 Remote Play Apk : and downloaded and playing it regularly.
ReplyDeleteMoibur
ReplyDeletepubg is a very famous but pubg lite is more popular so pubg lite 0 recoil file and also see my other website and other hacks
ReplyDeleteThis post is about bgmi mod apk and is fully working properly and this is my website and this new Bgmi m10 royal pass release date is also op
ReplyDelete