Instagram Par Follower Kaise Badhaye

Instagram एक बहुत ही popular social media platform बन चुका है। Instagram की popularity का idea आप इसी fact से लगा सकते हैं कि Instagram पर लगभग 1 billion monthly active users हैं। ऐसे में बड़े brands से लेकर एक normal user तक, सब Instagram पर grow करना चाहते हैं।

बहुत से लोग Instagram पर अपने फोल्लोवेर्स gain करने के लिए internet पर सर्च करते हैं "Instagram Par Follower Kaise Badhaye" या फिर "Instagram Me Real Follower Kaise Badhaye" और उन्हें ज्यादातर Instagram Followers Badhane Wala App या tricks मिलते हैं। इनमे से कई apps तो free होते हैं लेकिन ज्यादातर paid ही होते हैं। ऐसा नहीं है कि यह apps और tricks काम नहीं करते। Problem यह आती है कि कुछ समय बाद सारे followers automatically remove हो जाते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, उनमे से ज्यादातर followers fake होते हैं। अगर आप Instagram के through पैसा कमाना चाहते हैं या फिर आप popular होना चाहते हैं। तो आपको सिर्फ active Instagram followers का ही फायदा हैं।

अगर आप हमारे इस पोस्ट में बताए गए ways को follow करते हैं तो आप 100% genuine तरीके से real और active followers gain कर सकते हैं। Active followers से आपके Instagram post का social media engagement (likes + comments + shares) भी बढ़ा सकते हैं।

Instagram Par Follower Kaise Badhaye

Instagram पर पहले 1000 followers gain करना बहुत मुश्किल होता है। लेकिन एक बार 1000 followers होने पर आपके followers अपने आप increase होना शुरू हो जाते हैं। बस आपको consistency से अपने पेज पर content post करते रहना चाहिए। आप नीचे दी गई tips and tricks को follow करके आप अपने Instagram page को आसानी से grow कर सकते हैं।

Instagram Par Follower Kaise Badhaye

1. Getting First 1000 Followers on Instagram

अपने brand new Instagram account पर सबसे पहले आपको कुछ ऐसे followers चाहिए, जो आपके content को like और share कर सके। अगर आपका पहले से ही कोई business या website है तो आपके लिए first 1000 followers gain करना बहुत ही आसान है। आप अपने audience को आपका Instagram page follow करने के लिए बोल सकते हैं। आप अपनी exiting audience को बड़ी आसानी से Instagram fan following में convert कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें, लोग तभी आपको follow करेंगे जब इसमें उनका कोई फायदा होगा। इसके लिए आप उन्हें अपने products पर कोई discount या कोई offer दे सकते हैं।

लेकिन अगर आपके पास पहले से कोई audience नहीं है या फिर आपका business की जगह personal account है। तो आप अपने friends, family या colleagues को आपको follow करने के लिए बोल सकते हैं। आप उन्हें Whatsapp के through आपको follow करने के लिए बोल सकते हैं। या फिर आप उन्हें follow कर सकते है फिर वो आपको follow back जरूर करेंगे। इसके इलावा आप अपने niche के successful pages की follower list को चेक करें। अगर आपको follower list में ज्यादातर accounts real and active लगते हैं तो आप उन्हें एक-एक करके follow करना start कर दें। उनमे से ज्यादातर आपको followback करेंगे। जिन्होंने आपको followback नहीं किया। आप उन्हें unfollow कर सकते हैं। इस काम के लिए बहुत सारे third-party apps available हैं। आप उनके बारे में Google पर चेक कर सकते हैं।

इसके बीच आपको अपने content का भी ध्यान रखना होगा। आपके account पर कम से कम 4-5 post तो जरूर होने चाहिए।

2. Optimize Instagram Profile

जब भी कोई आपका instagram account check करता है या आपको follow करता है तो सबसे पहले उसकी नज़र आपकी profile picture और bio पर जाती है। ऐसे में आपकी Instgram profile या bio का optimized होना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप अपनी profile picture attractive लगाने की कोशिश करें। इसके इलावा आपकी आपकी bio भी clear और up to date होनी चाहिए। आपकी bio ऐसी होनी चाहिए के उसको पढ़कर आपके बारे में अंदाज़ा लगाया जा सके।

Optimize Instagram Profile

जैसे कि के आप beerbiceps(@beerbiceps) की profile देख सकते हैं। इसमें profile picture से लेकर, bio और links तक सब कुछ optimized है। आप भी अपनी bio में अपने दूसरे social media accounts का link या अपनी website का link जरूर include करें।

अपनी profile को और बेहतर बनाने के लिए आप अपने niche के उन pages को check करें जिनकी काफी अच्छी खासी following है। आप वहां से observe कर सकते हैं कि उन्होंने अपनी bio और profile को कैसे लिखा है। और वहां से inspiration लेकर आप अपनी bio लिख सकते हैं।

3. Correct Use Of Hashtags

#hashtag किसी भी social media platform का बहुत ही important part होता है। जब किसी भी word के साथ "#" tag लग जाता है तो वो word एक keyword बन जाता है और इन्ही keywords का use करके आप अपना post ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं। ऐसा करने से अपने आप आपके followers बढ़ने शुरू हो जायेंगे।

इसके इलावा आप creative और trending hashtags को अपने पोस्ट में include जरूर करें। अपने post से related hashtags find करने के लिए आप third party tools (जैसे कि hashtagify etc.) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अपने अक्सर देखा होगा के बहुत से लोग हद से ज्यादा hashtags डाल देते हैं। जो कि spam होने के साथ साथ irritating भी लगता है। इस लिए आप सिर्फ वही hashtags डालें जो आपके post से related हों। आप अपने niche के इलावा उन topics पर भी पोस्ट कर सकते हैं जो अभी trending में चल रहें हैं। आप trending topics पर पोस्ट करते वक़्त ध्यान रखें कि आपका real content miss नहीं होना चाहिए। Off-topic posts करने पर आप नयी और broader audience से कनेक्ट हो सकते हैं।

4. Consistent Posting

अगर आप अपने content के साथ consistent नहीं रहेंगे तो आप कभी भी Instagram पर grow नहीं कर सकते। आप अपना content post करने के लिए एक schedule जरूर बना लें और उस schedule को follow करें। अगर आप consistency से contemt post नहीं करते तो Instagram आपके page की post reach कम कर देता है।

Consistency से content post करने पर हमारे post का engagement बढ़ता है post को ज्यादा likes और comments मिलते हैं। जब भी कोई brand आपके साथ deal करता है तो वो सबसे पहले post engagement को चेक करते हैं। इसलिए आपके followers और post engagement का ratio अच्छा होना चाहिए।

Consistency का मतलब ये नहीं कि आपको हर रोज या दिन में 2 -3 posts करना जरूरी है। आप एक time period select कर सकते हैं। जैसे कि आपको हर तीसरे दिन post करना है या हफ्ते में दो बार post करना है।

5. Local Locations

जब भी आप Instagram पर कुछ पोस्ट करे तो आप अपनी location जरूर set करें। ऐसा करने से Instagram आपकी पोस्ट उस location के दुसरे users को show करेगा और आपका post ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा। अपने followers और engagement rate को boost करने का ये बहुत ही आसान तरीका है।

Locations डालने से आपके साथ users तो engage होंगे ही। इसके साथ अगर कोई brand local influencer ढून्ढ रहा है तो इसमें भी आपको फायदा होगा। जब भी कोई brand उस location के influencers के बारे में सर्च करेगा तो उसमे आपका अकाउंट भी show होगा। लेकिन इसके लिए आपका account एक अच्छे level पर होना चाहिए। अगर आपका account initial stage में है, मतलब के आपके followers कम है तो आपको brand deals मिलनी मुश्किल होंगी।

6. Shoot 4 Shoot

Instagram पर जल्दी famous होने के लिए और अपने followers जल्दी बढ़ाने के लिए आप shoot 4 shoot या collaboration कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने niche के उन सभी pages की list बना ले जिनका content और audience आपसे similar हैं। इसके बाद आप उन सभी pages को contact कर सकते हैं। ज्यादातर pages collabration के लिए तैयार हो जाते हैं क्यूंकि इनमे उनको भी फायदा होता है। Collabration करने के लिए आपको ये ध्यान रखना होता है के आप अपने niche से related pages को ही collab के लिए approach करें। क्यूंकि अगर आपके page का content दूसरे page से similar होगा तो ही दूसरे page के followers आपको follow करेंगे।

यह भी पढ़ें:  Paisa Kamane Ka Sabse Aasan Tarika

अगर collabration को सही तरीके से किया जाये तो ये आपके Instagram page की growth में बहुत help कर सकता है। Collabration के लिए आप एक दूसरे page के बारे में stories के through अपने users को बता सकते हैं। इसके इलावा अगर आपके पास कोई creative idea है जैसे कि आप एक दूसरे page के audience के लिए कोई challenge या giveaway रख सकते हैं। ज्यादातर लोग creative challenges or giveaways में बहुत intrest लेते हैं।

अगर आपका Instagram page initial stage में है और कोई दूसरा page आपके साथ collabration नहीं कर रहा है तो आप paid promotions का सहारा भी ले सकते हैं। Paid promotions के लिए आप अपने niche के pages के साथ contact कर सकते हैं। लेकिन किसी भी page से paid promotions करवाने से पहले उनके followers को जरूर चेक करें। अगर उस page के followers आपको real लगें तो ही उस page से paid promotion करवाएं।

Consclusion

अगर आप इन tips को सही तरीके से follow करते हैं तो आप बहुत आसानी से Instgram पर grow कर सकते हैं। लेकिन अगर आप कोई fake या गलत तरीके से अपने followers बढ़ाते हैं तो आपको उनका कभी भी कोई फायदा नहीं होगा। आपने देखा होगा कि कई Instgram pages के followers तो millions में होते हैं लेकिन उनके posts पर likes और comments बड़ी मुश्किल से सिर्फ 400-500 तक ही होते हैं। ऐसे में कोई भी company या brand आपके साथ कोई भी deal नहीं करेगा। इसलिए आप अगर सच में Instagram पर successful होना चाहते हैं तो सही तरीके से ही grow करें। उम्मीद है के आपको आपके question "Instagram Par Follower Kaise Badhaye" का answer मिल गया होगा। आप नीचे comments के जरिये अपने विचार हमसे share कर सकते हैं।

3 comments:

  1. Hi there! I could have sworn I’ve visited this site before but after browsing through some of the posts I realized it’s new to me. Anyways, I’m certainly pleased I discovered it and I’ll be book-marking it and checking back often!
    Social Media Followers

    ReplyDelete
  2. I have been checking out a few of your stories and i can state pretty good stuff. I will definitely bookmark your blog
    زيادة مشتركين يوتيوب

    ReplyDelete